Mp Pds Systemबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस सिस्टम जिसे आम बोलचाल की भाषा में कंट्रोल की दुकान कहा जाता है से मिलने वाले सस्ते अनाज की कालाबाजारी व राशन कार्ड में दर्ज सदस्य का नाम एक से अधिक राशन कार्डों से हटाने की मकसद से राशन कार्ड में दर्ज हितग्राहियों का ईकेवायसी कराया जा रहा है बुरहानपुर जिले में संचालित राशन दुकान संचालकों ने हितग्राहियों का ईकेवायसी समय सीमा में नहीं किया जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इसे अभियान चलाकर शत प्रतिशत ईकेवायसी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसी अभियान को लेकर बुरहानपुर जनपद सभाकक्ष में राशन दुकान संचालकों की आवश्यक बैठक आहुत की गई जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अफसरों ने वन टू वन राशन दुकान संचालकों की उनके व्दारा की गई ईकेवायसी की प्रगति जानी जिन दुकान संचालकों का ईकेवायसी 70 प्रतिशत से कम है उन्हें जल्द से जल्द शत प्रतिशत ईकेवायसी कराने की हिदायत दी है दुकान संचालकों ने ईकेवायसी करने में आ रही परेशानी से अफसरों को अवगत कराया अब अफसर इस समस्या का समाधान करने की बात कह रहे है
बैठक में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोहित सिंह बघेल ने बताया शासन की मंशा है राशन कार्डधारी सभी सदस्यो के ई केवायसी हो जाए एक परिवार के कम से कम एक सदस्य का मोबाईल नंबर सीड हो जाए अनाज की कालाबाजारी रोकने व पीडीएस सिस्टम में पारदर्शिता लाने के मकसद से यह अभियान चलाया जा रहा है
आधार सीड होने से एक सदस्य का अगर एक से अधिक राशन कार्ड में नाम हो तो उसका पता लगाया जा सके राशन कार्ड में दर्ज परिवार के प्रत्येक सदस्य का ईकेवायसी और कम से कम एक सदस्य का मोबाईल नंबर सीडिंग किया जाना है ताकि उस मोबाईल नंबर पर एसएमएस के जरिए यह सूचना दी जा सके कि उसके परिवार के लिए कितना राशन शासन से आवंटित किया गया है शत प्रतिशत ईकेवायसी की समय सीमा वैसे तो समाप्त हो गई है जिले में 75 प्रतिशत हितग्राहियों का ईकेवायसी हो गया है शेष 25 प्रतिशत हितग्राहियों का ईकेवायसी कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है राशन दुकान संचालकों को आ रही है व्यवहारिक समस्या पर उनका कहना है कि इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए बैठके की जा रही है उसके लिए राशन दुकान संचालकों से ऐसे हितग्राहियों की सूची मांगी जा रही है जिनकी केवायसी करने में अंगुठे मैच नहीं हो रहे है उसके लिेए शासन से मार्ग दर्शन मांगा जाएगा विभाग का सॉफ्टवेअर हैद्राबाद से संचालित हो रहा है वहीं से समस्या का समाधान हो सकेंगा
क्या कहते है राशन दुकान संचालक
यह पढे बुरहानपुर कंट्रोल दुकानों पर प्रशासन ने क्यों लगाया जुर्माना
बैठक में शामिल होने आए राशन दुकान संचालक त्रिलोक मानकचंद शाह ने बताया
बच्चों के अंगुठे और बुजुर्गों के अंगुठे मैच नहीं हो रहे है बुनकरों के लूम चलाने के कारण अंगुठे के निशान नहीं मैच हो रहे है वन नेशन वन राशन योजना के तहत हितग्राही जहां मजदूरी करने जाते है वही से अऩाज ले रहे है जिसकी जानकारी नहीं मिल पाती है हमारी मांग है ऐसे हितग्राहियों की जानकारी उन्हें मिलना चाहिए
चालू महीने का अनाज अगले महीने की 10 तारिख तक
यह जानकारी मिली थी कि कोई हितग्राही अपने हिस्से का राशन चालू महीने से तीन महीने तक ले सकता है राशन दुकान संचालक त्रिलोक मानकचंद शाह ने बताया नियम के अनुसार कोई भी हितग्राही चालू महीने का अपना राशन अगले महीने की 10 तारिख तक उठा सकता है उसके बाद राशन दुकान संचालक हितग्राही का गत माह का राशन आवंटित नहीं कर सकता है इस बात को जिले की प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने भी कहा है