Burhanpur Traffic Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) मप्र के अन्य शहरों की तरह बुरहानपुर(burhanpur city) शहर भी विकास के पथ पर काफी तेजी से आगे बढ रहा है लेकिन शहर के विकास में यहां की चरमराई यातायात (traffic system)व्यवस्था बडी बाधा बनी हुई है बाधा इस लिए कहा जा रहा है कि शहर के भीतर या शहर के बाहर इलाकों में बेतरतीब पार्किंग, ट्रैफिक सेंस(Traffic Sence) नही होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते है जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है शहर के भीतर आलम यह है कि क्षेत्रफल कम होता जा रहा है और दुपहिया चार पहिया आटो रिक्शा की संख्या लगातार बढती जा रही है जिससे समस्या और दिन पर दिन बडी होती जा रही है
जरूर पढिए – बुरहानपुर के पंजीयन विभाग अजीबो गरीब कारनामा
यातायात पुलिस ने पहले अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण
यातायात पुलिस थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए सब इंस्पेक्टर हंस कुमार झिंझोरे जो कि जिले में 6 साल से पुलिस विभाग में पदस्थ है उन्होने सबसे पहले नगर निगम के साथ मिलकर शहर के व्यस्ततम मार्गो व चौराहों पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाने का काम किया जिन व्यापारियों की अपनी दुकान के सामने सामान रखने की आदत थी उस छुडवाई क्योंकि व्यापारियों के अपनी दुकाने के सामने सामान रखने से भी यातायात में काफी बाधा उत्पन्न होती थी
दुकानों के सामने खींची लक्ष्मण रेखा
अतिक्रमण अभियान के बाद यातायात पुलिस ने दुकानों के सामने पेंट से एक रेखा खींची जिसमें यह हिदायत दी गई की अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की बाइक इस रेखा के अंदर ही पार्क कराए कल तक व्यापारी अपनी दुकान के सामने सामान रखते थे अब उस खाली स्थान पर उनके ग्राहक बाइक पार्क करने लगे है
सडक पर ऑड ईवन फार्मुले के पार्किंग
अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद यातायात प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने यह परीक्षण कराया कि बेतरतीब पार्किंग के कारण सबसे अधिक यातायात बाधितहोता है लिहाजा उन्होने गांधी चौक, फव्वारा चौक, पर ऑड इवन पध्दति से पार्किंग व्यवस्था शुरू की यानी 15 दिन सडक एक किनारे और अगले 15 दिन दूसरे किनारे दो पहिया वाहनो की पार्किंग शुरू कराई लेकिन यह व्यवस्था फेल हो गई
सडक के बीच में वाहनों की पार्किंग का नवाचार
जानिए – लोकसभा चुनाव में बीजेपी का अल्पसंख्यक मतदाताओं को लेकर क्या प्लान
यातायात प्रभारी हंस कुमार झिंझोरेे ने पार्किंग का नवाचर करते हुए सडक के बीच में दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग का प्रयोग शुरू किया इसकी शुरूआत फव्वारा चौक से बाई साहब की हवेली मार्ग, फव्वारा चौक से कोतवाली मार्ग पर और जयस्तंभ से लेकर ठाकुर शिवकुमार सिंह चौराहा तक यह नवाचार किया गया हालांकि शुरू में नागरिकों को यह नवाचार अटपटा सा लग रहा था लेकिन सडक के बीच में वाहनों की पार्किंग से यातायात सुगम हो गया इस नवाचर के सफल होने पर अब यातायात पुलिस ने पार्किंग के स्थल पर वॉल पेंटिंग से निशान लगा दिए है
अनाज मंडी में ऑटो स्टैंड से जाम से लोग परेशान
अनाज मंडी में बडी संख्या में आटो रिक्शा खडे रहने से व यातायात के अधिक दबाव के कारण यहां हर समय जाम जैसे हालात बन जाते है जिससे नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है जाम के कारण आए दिन छोटे मोटे विवाद भी होते है लोगो की मांग है कि यहां यातायात पुलिस का एक स्थाई पॉईंट बनाया जाए व्यस्ततम समय में यातायात जवान की तैनाती रहने से जाम नहीं लगेगा और लोगो को आवागमन में आसानी होगी
यह भी जरूर पढे – यूनेस्को की संपत्ति हुई मुगलों का खूनी भंडारा