Burhanpur Today’s Banana Rates बुरहानपुर केला मंडी में 25 जनवरी रविवार को आवक सामान्य रही बुरहानपुर केला मंडी में 07 गाडिया नीलाम के लिए पहुंची जिसमें से सभी 07गाडिया ही नीलाम हुई है अगर भाव की बात करे तो आज केले के न्यूनतम भाव 1301 उच्चतम भाव 1601और प्रचलित भाव 1475 रूपए प्रति क्विंटल रहे जैसे जैसे आने वाले दिनों पवित्र माह रमजान का समय फरवरी से शुरू होगा उम्मीद है केले की मांग बढने पर मंडी में केले की आवक और दाम दोनोंमें भी बढोत्तरी होगी
आवक कम भाव में हुए सुधार
बुरहानपुर केला मंडी में भले ही केले की आवक में इजाफा नहीं हो लेकिन अब केले के भाव में बढोत्तरी हो रही है जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में बुरहानपुर की केले की मांग बढते ही अब केले के दाम में भी बढोत्तरी हो रही है फरवरी माह से पवित्र माह समजान शुरू होने जा रहा है ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि फरवरी का महीना शुरू होते ही मंडी में केले की आवक तो बढेंगी साथ ही केले के भाव में भी बढोत्तरी होगी केला उत्पादक किसानों को भी उम्मीद है केले के भाव उन्हें अच्छे मिले ताकि उनकी लागत निकलने के साथ ही उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिले
उत्तर भारत में बुरहानपुर के केले की मांग घटी
जानकारों के अनुसार पहले उत्तर भारत में बुरहानपुर से उत्पादित होने वाले केले की खपत होती थी लेकिन अब यूपी बिहार में भी केले की फसल बडी मात्रा में होना शुरू हो गई है इस कारण बुरहानपुर में उत्पादित होने वाले केले की मांग में कमी आई है मांग में कमी आने से केले के भाव में भी कमी आई है इसके साथ ही बुरहानपुर में भी केले का रकबा बढा है पहले बुरहानपुर जिले में 20 हजार हेक्टयर क्षेत्रफल में केला लगाया जाता था लेकिन सिंचाई के बेहतर साधन होने के चलते जिले में केले का रकबा लगभग 30 हजार हेक्टयर पहुंच गया है यानी जिले में केले का उत्पादन बढा और मांग कम होने से केले के भाव पर इसका असर पडा है यही कारण है कि कई दिनों से केला मंडी में केले के भाव काफी कम थे लेकिन एक बार फिर किसानों को आने वाले महीने में रमजान का महीना होने से केले की मांग में इजाफा होने की उम्मीद है
बुरहानपुर केला मंडी भाव




