BURHANPUR NEWS: हमेशा चुनाव मोड में रहने का दावा करने वाली बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है बीजेपी के कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारी में व्यस्त हो गए है जैसे जैसे चुनाव का समय पास आता जा रहा है टिकट के दावेदार की फहरिस्त (LIST) भी बढती जा रही है हमने हमारे अंक में बुरहानपुर सीट से बीजेपी (MP BJP)के 09 दावेदारो की सूची व उनका संक्षिप्त परिचय प्रकाशित किया था लेकिन इस कतार में आधा दर्जन दावेदारों के और नाम बढ गए है सियासी जानकारों के अनुसार टिकट के दावेदार जितने अधिक होंगे भीतरघात की संभावना और बढेगी लेकिन पार्टी के जिम्मेदारों का दावा है किसी तरह का भीतरघात नहीं होगा टिकट मांगने के अधिकार हर कार्यकर्ता का होता है और टिकट मिलने के बाद सब पार्टी व पार्टी के द्वारा तय उम्मीदवार विजय दिलानें में जुट जाते है
10- अतुल पटेल – बुरहानपुर सीट से मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में पूर्व महापौर अतुल पटेल का नाम भी चर्चा में आ गया है फिलहाल अतुल पटेल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस खेमे से है उनका काफी लंबा राजनैतिक अनुभव रहा है अभी उनकी पत्नी माधुरी अतुल पटेल बुरहानपुर की महापौर है गुजराती परिवार व गुजरात से होने के चलते ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है के केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद बीजेपी कार्यकर्ताओं में अतुल पटेल की अच्छी पैठ है मृदुभाषी व सॉफ्ट चेहरा सरल व सहज स्वभाव के चलते पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है
11 विजय गुप्ता – बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष कर्मठ व इमानदार कार्यकर्ता विजय गुप्ता का नाम भी बुरहानपुर सीट से बीजेपी की टिकट की फहरिस्त में आ गया है विजय गुप्ता अपने संपर्क के आला नेताओं से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर चुके है चूंकि नेपानगर क्षेत्र एसटी वर्ग के लिे आरक्षित होने के कारण विजय गुप्ता को अपनी गृह विधानसभा से मौका नहीं मिलने के चलते वह भी बुरहानपुर सीट से अपना भाग्य आजमा रहे है
12 दिलीप श्रॉफ – पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप श्रॉफ का नाम भी बुरहानपुर सीट से टिकट को लेकर चर्चा में 1998 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से दिलीप श्रॉफ पार्टी के प्रत्याशी रहे है पार्टी के सभी दायित्वों को ईमानदारी निभाते चले आ रहे है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई के करीबी माने जाते है पार्टी इनके नाम पर भी बुरहानपुर सीट से टिकट पर विचार कर सकती है
13 अनिल भोंसले – हाल के कुछ दिनों में बीजेपी के नेता व पूर्व महापौर अनिल भोंसले की मैदान में सक्रीयता बढ गई है अनिल भोंसले की सक्रीयता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है लेकिन मीडिया के एक सवाल के जवाब में स्वंय अनिल भोंसले ने माना कि वह भी बुरहानपुर सीट से बीजेपी के टिकट के दावेदार है लंबे समय से बीजेपी के विभिन्न दायित्वो की जिम्मेदारी निभा चुके अनिल भोंसले बुरहानपुर के महापौर रह चुके है साथ ही दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के करीबी रहे है ऐसे में बीजेपी उनके नाम पर भी विचार कर सकती है
14 गजेंद्र पाटील– खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के भतीजे व क्षेत्र में मिनी सांसद युवाओं में गज्जु दादा के नाम से प्रसिध्द गजेंद्र पाटील का भी बुरहानपुर सीट से बीजेपी की टिकट की दावेदारी में नाम चर्चा में है दरअसल पार्टी इस बार युवाओं को तरजीह देने का मन बना रही है लिहाजा टिकट के दावेदारों में युवाओ की संख्या बढ गई है गजेंद्र पाटील के पास युवाओ की बडी टीम है सब पहलुओ को देखे तो पार्टी इन के नाम पर भी विचार कर सकती है
15 आदित्य प्रजापति – शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता चंद्र मोहन प्रजापति के पुत्र व जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल प्रजापति के भतीजे व सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के सांसद प्रतिनिधी रहे अधिवक्ता आदित्य प्रजापति का नाम भी बुरहानपुर सीट से टिकट के लिए लिया जा रहा है प्रजापति समाज से ताल्लुक रखने वाले आदित्य प्रजापति अपने टिकट के लिए बीजेपी के आला नेताओ के संपर्क में है