spot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
moderate rain
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
82 %
5.6kmh
100 %
Wed
26 °
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
33 °

burhanpur crime news: अवैध हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

◆ *थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध पिस्टल जप्त।*

◆ *अवैध देशी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी फाटे के पास दबोचा।*

◆ *दोनों आरोपियों के पास से 08 अवैध देशी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जप्त।*

◆ *आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नांदुराकला के रविंद्र डावर से खरीदना बताया। तीसरे आरोपी रविंद्र के पास से 12 पिस्टल जप्त। इस तरह कुल तीन आरोपियों से 20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की जप्त।*


आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं सप्लायरों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तारतम्य में निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 25.08.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अवैध हथियार के साथ पांगरी से खकनार तरफ मोटर सायकिल से आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम में शामिल एएसआई अमित हनोतिया, आर अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब एवं पंचानों के साथ पांगरी फाटे पर दबिश दी गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम *(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा (2) सुनील पिता मांगीलाल , उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा* बताया। आरोपियों की तलाश करते दोनों के पास से 4-4 कुल 08 अवैध हस्त निर्मित देशी पिस्टल कीमती करीबन 80,000/- मिले। जिन्हे मौके से जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों की बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना कीमती करीबन 50,000 की जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नंदूरा कला के रविंद्र पिता प्यार सिंह डावर से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला* को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 12 देसी पिस्टल कीमती करीबन 1,20,000/- (एक लाख बीस हज़ार) की जप्त की गई। इस तरह तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल कुल कीमती 2 लाख रुपए की जप्त की गई। आरोपी रविंद्र द्वारा उक्त हथियार पाचौरी निवासी *हरविंदर पिता हरमन सिकलीगर* से खरीदना बताया गया है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने में संलिप्त आरोपी को तलाश की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-

*(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा*
*(2) सुनील पिता मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा*
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला*

*कुल जप्ति* –
20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल कीमती करीबन 50,000/- की जप्त की गई। कुल कीमत 2,50,000/-

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब, आर विजय सोनी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur crime news: अवैध हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

◆ *थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध पिस्टल जप्त।*

◆ *अवैध देशी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी फाटे के पास दबोचा।*

◆ *दोनों आरोपियों के पास से 08 अवैध देशी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जप्त।*

◆ *आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नांदुराकला के रविंद्र डावर से खरीदना बताया। तीसरे आरोपी रविंद्र के पास से 12 पिस्टल जप्त। इस तरह कुल तीन आरोपियों से 20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की जप्त।*


आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं सप्लायरों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तारतम्य में निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 25.08.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अवैध हथियार के साथ पांगरी से खकनार तरफ मोटर सायकिल से आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम में शामिल एएसआई अमित हनोतिया, आर अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब एवं पंचानों के साथ पांगरी फाटे पर दबिश दी गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम *(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा (2) सुनील पिता मांगीलाल , उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा* बताया। आरोपियों की तलाश करते दोनों के पास से 4-4 कुल 08 अवैध हस्त निर्मित देशी पिस्टल कीमती करीबन 80,000/- मिले। जिन्हे मौके से जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों की बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना कीमती करीबन 50,000 की जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नंदूरा कला के रविंद्र पिता प्यार सिंह डावर से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला* को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 12 देसी पिस्टल कीमती करीबन 1,20,000/- (एक लाख बीस हज़ार) की जप्त की गई। इस तरह तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल कुल कीमती 2 लाख रुपए की जप्त की गई। आरोपी रविंद्र द्वारा उक्त हथियार पाचौरी निवासी *हरविंदर पिता हरमन सिकलीगर* से खरीदना बताया गया है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने में संलिप्त आरोपी को तलाश की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-

*(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा*
*(2) सुनील पिता मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा*
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला*

*कुल जप्ति* –
20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल कीमती करीबन 50,000/- की जप्त की गई। कुल कीमत 2,50,000/-

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब, आर विजय सोनी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur crime news: अवैध हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

◆ *थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध पिस्टल जप्त।*

◆ *अवैध देशी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी फाटे के पास दबोचा।*

◆ *दोनों आरोपियों के पास से 08 अवैध देशी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जप्त।*

◆ *आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नांदुराकला के रविंद्र डावर से खरीदना बताया। तीसरे आरोपी रविंद्र के पास से 12 पिस्टल जप्त। इस तरह कुल तीन आरोपियों से 20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की जप्त।*


आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं सप्लायरों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तारतम्य में निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 25.08.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अवैध हथियार के साथ पांगरी से खकनार तरफ मोटर सायकिल से आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम में शामिल एएसआई अमित हनोतिया, आर अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब एवं पंचानों के साथ पांगरी फाटे पर दबिश दी गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम *(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा (2) सुनील पिता मांगीलाल , उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा* बताया। आरोपियों की तलाश करते दोनों के पास से 4-4 कुल 08 अवैध हस्त निर्मित देशी पिस्टल कीमती करीबन 80,000/- मिले। जिन्हे मौके से जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों की बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना कीमती करीबन 50,000 की जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नंदूरा कला के रविंद्र पिता प्यार सिंह डावर से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला* को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 12 देसी पिस्टल कीमती करीबन 1,20,000/- (एक लाख बीस हज़ार) की जप्त की गई। इस तरह तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल कुल कीमती 2 लाख रुपए की जप्त की गई। आरोपी रविंद्र द्वारा उक्त हथियार पाचौरी निवासी *हरविंदर पिता हरमन सिकलीगर* से खरीदना बताया गया है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने में संलिप्त आरोपी को तलाश की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-

*(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा*
*(2) सुनील पिता मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा*
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला*

*कुल जप्ति* –
20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल कीमती करीबन 50,000/- की जप्त की गई। कुल कीमत 2,50,000/-

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब, आर विजय सोनी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur crime news: अवैध हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

◆ *थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध पिस्टल जप्त।*

◆ *अवैध देशी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी फाटे के पास दबोचा।*

◆ *दोनों आरोपियों के पास से 08 अवैध देशी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जप्त।*

◆ *आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नांदुराकला के रविंद्र डावर से खरीदना बताया। तीसरे आरोपी रविंद्र के पास से 12 पिस्टल जप्त। इस तरह कुल तीन आरोपियों से 20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की जप्त।*


आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं सप्लायरों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तारतम्य में निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 25.08.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अवैध हथियार के साथ पांगरी से खकनार तरफ मोटर सायकिल से आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम में शामिल एएसआई अमित हनोतिया, आर अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब एवं पंचानों के साथ पांगरी फाटे पर दबिश दी गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम *(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा (2) सुनील पिता मांगीलाल , उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा* बताया। आरोपियों की तलाश करते दोनों के पास से 4-4 कुल 08 अवैध हस्त निर्मित देशी पिस्टल कीमती करीबन 80,000/- मिले। जिन्हे मौके से जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों की बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना कीमती करीबन 50,000 की जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नंदूरा कला के रविंद्र पिता प्यार सिंह डावर से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला* को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 12 देसी पिस्टल कीमती करीबन 1,20,000/- (एक लाख बीस हज़ार) की जप्त की गई। इस तरह तीन आरोपियों से कुल 20 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल कुल कीमती 2 लाख रुपए की जप्त की गई। आरोपी रविंद्र द्वारा उक्त हथियार पाचौरी निवासी *हरविंदर पिता हरमन सिकलीगर* से खरीदना बताया गया है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने में संलिप्त आरोपी को तलाश की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-

*(1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा*
*(2) सुनील पिता मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा*
*(3) रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला*

*कुल जप्ति* –
20 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2 लाख रुपए एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल कीमती करीबन 50,000/- की जप्त की गई। कुल कीमत 2,50,000/-

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय, आर. गोलू खान, आर. शादाब, आर विजय सोनी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles