burhanpur breaking news बुरहानपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक पीडित परिवार ने अपनी समस्या जिला प्रशासन को अनूठे तरीके से बताई दरअसल एक गरीब परिवार का अधिक बिजली का बिल आ जाने से एक महीने से बिजली कनेक्शन कटा हुआ है समस्या को लेकर पहले परिवार के बच्चों ने फर्श पर बैठकर पढाई की उसके बाद जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख को कंडील भेट की जिला प्रशासन ने बिजली कंपनी को परिवार की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिएबुरहानपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर एक गरीब मजदूर परिवार को बिजली कंपनी ने 26 हजार रूपए का बिल भेजा आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते गरीब मजदूर बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर सका जिसके चलते एक महीने पहले बिजली कंपनी ने उसका बिजली कनेक्शन काट दिया पीडित का कहना है पहले उसका बिल 100 -100 रूपए आता था लेकिन बिजली मीटर में खराबी के चलते बिजली बिल 3 हजार 4 हजार आने लगा कंपनी को बार बार शिकायत करने के बाद भी मीटर चेक नहीं किया बिल 26 हजार रूपए तक पहुंच गया और कंपनी ने कनेक्श काट दिया जिससे उसके परिवार की बेटियों को अंधेरे में मोम बत्ती में पढाई करने के लिए मजबूर होना पड रहा है जनसुनवाई में इस परिवार ने अपने बच्चों को सांकेतिक रूप से कलेक्टर दफ्तर के फर्श पर पढाई कराई उसके बाद जिला पंचायत सीईओ सृष्टी देशमुख को कंडिल भेंट कर अपनी समस्या बताई अफसरों ने बिजली कंपनी को पूरे मामले की जांच कर परिवार का बिजली कनेक्शन जोडने की हिदायत दी
भीम आर्मी सेना ने कांग्रेस बीजेपी पर साधा निशाना
भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढे ने इस परिवार की समस्या को जिला प्रशासन तक पहुंचाया उन्होने कहा चुनाव के समय बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दल महिलाओं और बालिकाओं की हितैषी बन रही है लेकिन उन्हें इस तरह के परिवारों की समस्याए नहीं दिख रही है आने वाले चुनाव में जनता दोनों दलों को सबक सिखाएंगी