burhanpur breaking news (स्पेशल पॉलिटिकल रिपोर्टर) राजनीति संभावनाओं का दूसरा नाम है राजनीति में कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है हम भी आगे जो रिपोर्ट दे रहे है जिसे पढकर आप पहले इस पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन हम आप को फिर कह रहे है यह राजनीति है यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है
मप्र की हाईप्रोफाईल सीटों में शुमार बुरहानपुर सीट(burhanpur) पर कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है दोनों ही प्रमुख दलों को इस सीट पर चुनाव लडाने के लिए अपना अपना उम्मीदवार चयन करने के लिए काफी माथा पच्ची करना पड रही है इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलो के अंदर खाने से एक बडी खबर आ रही है विधानसभा चुनाव में बीजेपी खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील (GYANESHWAR PATIL) को भी अपना प्रत्य़ाशी बनाकर बुरहानुर सीट पर उतार सकती है इसी तरह कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस बुरहानपुर सीट से पूर्व सांसद अरूण यादव(ARUN YADAV) को चुनाव लडने का आदेश दे सकती है
अरूण – ज्ञानेश्वर हुए आमने सामने तो होगी कडी टक्कर
सियासी जानकारों की माने अगर बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और कांग्रेस पूर्व सांसद अरूण यादव को बुरहानपुर सीट से मैदान में उतारती है तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी दोनों नेताओं का बुरहानपुर क्षेत्र में कद बराबर है अरूण यादव काफी सहज सरल मिलनसार है कमोबेश ज्ञानेश्वर पाटील का भी व्यवहार कुछ इसी तरह का है अरूण यादव ओबीसी वर्ग से आते है तो ज्ञानेश्वर पाटील भी ओबीसी वर्ग से आते है दोनों नेताओं की सभी समाज और वर्गों में अच्छी पैठ है अगर ऐसा होता है तो बुरहानपुर का मुकाबला काफी कांटे का होगा
क्या अरूण यादव होंगे बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ?
दरअसल कांग्रेस में टिकट को लेकर वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का नाम चल रहा है लेकिन सर्वे में जमीन स्तर पर विधायक शेरा की रिपोर्ट काफी होपलेस आ रही है जिससे कांग्रेस संगठन चिंतित है मप्र में सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जादुई नंबर हासिल करने के लिए निश्चित जीताउ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है बुरहानपुर सीट से अरूण यादव को उतारने का विचार भी इसी रणनीति का एक हिस्सा है फिलहाल कांग्रेस ने अपने इस फैसले पर अंतिम मोहर नहीं लगाई है
बीजेपी की कुछ सांसदों को विधानसभा लडाने की तैयारी
बात अगर ज्ञानेश्वर पाटील की करें तो लोकसभा उपचुनाव के पहले ज्ञानेश्वर पाटील बुरहानपुर से विधायक चुनाव की तैयारी कर रहे थे बीजेपी भी मप्र में सरकार बनाने व 51 प्रतिशत मत हासिल करने के लिए कुछ सांसदों को विधानसभा चुनाव लडाने की तैयारी कर रही है इसी तैयारी के तहत सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को बुरहानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है गौरतलब है लोकसभा उपचुनाव में बुरहानपुर से ज्ञानेश्वर पाटील को अच्छे वोट मिले थे
राजनीति संभावनाओं को दूसरा नाम है अभी यह कयास लगाए जा रहे है अंतिम फैसला कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के आलाकमान को करना है आखिर वह किसको अपना उम्मीदवार बनाएंगे