Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
scattered clouds
22.3 ° C
22.3 °
22.3 °
45 %
2kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
27 °

burhanpur breaking news: बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के MLA टिकट के लिए अल्पसंख्यक दावेदारों की पहली सूची LIST

BURHANPUR BREAKING NEWS: मप्र(MADHYA PRADESH POLL 2023) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस(MP CONGRESS) अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम कर रही है जो उनके नेताओं को जीतने के लिए सही लग रहा है पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सॉफ्ट हिंदूत्व का सहारा लिया है जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग(MINORITY) के लोगो को को टिकट कम दिए जाएंगे लेकिन मप्र में एक बडा अल्पसंख्यक वोटर कांग्रेस के साथ है इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के मप्र की चुनिंदा विधानसभाओं में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है मध्य भोपाल(BHOPAL) के बाद बुरहानपुर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां 43 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक है ऐसे में अपने आला नेताओं के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस के सभी गुटों ने अपने अपने अल्पसंख्यक दावेदारों के बायोडाटा व तैयारी शुरू कर दी है कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा बाद फिलहाल हम आज आपके सामने कांग्रेस से बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों की पहली सूची प्रस्तुत कर रहे है

DR FAREED KAZI

1. डॉ फरीद काजी – एक लंबे समय से राजनीति में सक्रीय डॉ फरीद काजी जो कि पूर्व विधायक हमीद काजी के भतीजे है जनता की लडाई और उन्हें हक दिलाने के लिए पहले कांग्रेस से बगावत कर (NCP)एनसीपी फिर सांसद असद उद्दीन ओवैसी(ASAD UDDIN OWAISI) की पार्टी में शामिल हुए डॉ फरीद काजी एमआईएम(AIMIM) में भी अंदरूनी राजनीति के शिकार हुए दोबारा कांग्रेस में अपनी वापसी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) से भोपाल विधायक आरिफ मसूद()MLA ARIF MASOOD के माध्यम से राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद डॉ फरीद काजी और अधिक सक्रीय हो गए है उन्होने विधिवत पार्टी से तर्को के साथ बुरहानपुर से अपने लिए टिकट की मांग की है पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी(IMRAN PRATAPGADI) से मांग की उसके बाद हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) से भोपाल अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने टिकट की मांग की है डॉ फरीद काजी ने पार्टी फोरम पर जोरदार ढंग से यह मांग की है कि बुरहानपुर सीट से हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए

NOOR KAZI

2 नूर काजी – पूर्व विधायक हमीद काजी(HAMID KAZI) के पुत्र छात्र राजनीति से अपने राजनीति का सफर शुरू करने वाले नूर काजी ने भी बुरहानपुर सीट से अपने लिए टिकट की मांग की है नूर काजी का कहना है जिस तरह पार्टी में हर समाज अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए टिकट की मांग कर रहा है उसी तरह बुरहानपुर सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है लिहाजा मैने टिकट की मांग की है नूर काजी भी बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिए जाने के पक्षधर है उन्होने कहा फिर पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा

ISMAIL ANSARI

3 इस्माईल अंसारी – लंबे समय से लगातार पार्षद पद जीतते आ रहे तीन बार उन्होने व उनकी पत्नी ने महापौर पद का चुनाव पार्टी की तऱफ लडा पिछले चुनाव में उनकी पत्नी शहनाज अंसारी महज चंद वोटो से पराजित हो गई संगठन में एक लंबे समय से सक्रीय पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव(ARUN YADAV ) के करीबी इस्माईल अंसारी का नाम भी कांग्रेस से टिकट की दौड में है इस्माईल अंसारी को भरोसा है कि पार्टी जब भी अल्पसंख्यक वर्ग में सर्वे कराएगी सर्वे में उनके पक्ष में राय जाएगी जिसको देखते हुए पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है

RAFIQUE GUL MOHAMMAD

4 रफीक गुल मोहम्मद – कांग्रेस में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की रेस में पूर्व पार्षद रफीक गुलमोहम्मद का भी नाम सामने उभर कर आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण (ARUN YADAV)यादव व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी(AJAY RAGHUWANSHI) के करीब रफीक गुलमोहम्मद उपनगर लालबाग के रहवासी है और उनका दोनो ही समुदाय में अच्छी पैठ है सरल सहज मृदुभाषी होने के चलते पार्टी इनके नाम पर भी टिकट को लेकर विचार कर सकती है

SYED FARID

5 सैय्यद फरीद – शहर के टेक्सटाईल (TEXTILE INDUSTRY)उद्योगपतियो में शुमार सैय्यद फरीद(SYED FARID) एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए है सभी वर्गो में उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के सभी बडे व स्थानीय नेताओं से उनके अच्छे संबंधों को देखते हुए उनका नाम भी यदि अल्पसंख्यक वर्ग को पार्टी की टिकट देने की नीति बनती है तो उन्हें टिकट दिया जा सकता है

NAFIS MANSHA KHAN

 

6 नफीस मंशा खान – पूर्व पार्षद व कांग्रेस के बडे नेताओं में शुमार नफीस मंशा खान (NAFIS MANSHA KHAN)का नाम भी टिकट की रेस में लिया जा रहा है पिछले महापौर चुनाव में पूर्व विधायक हमीद काजी रविंद्र महाजन ने नफीस मंशा खान की पत्नी को टिकट दिलाए जाने को लेकर अंतिम समय तक कोशिश की लेकिन टिकट इस्माईल अंसारी की पत्नी शहनाज अंसारी को दिया गया अब दोबारा उन्हें टिकट दिलाए जाने की मांग की जा रही है नफीस मंशा खान को सियासत विरासत में मिली है और उन्हे राजनीति का काफी अनुभव है

IKRAM ULLAH ANSARI

7 इकराम उल्ला अंसारी – कांग्रेस के वरिष्ठ और बुनकर नेता इकराम उल्ला अंसारी जी का नाम भी टिकट की रेस में शामिल किया गया है पूर्व पीसीीस चीफ अरूण यादव दिग्विजय सिंह के करीबी और राजनीति का अच्छा अऩुभव रखने वाले इकराम उल्ला अंसारी के नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

DR S M TARIQUE

8 डॉ एसएम तारिक – अल्पसंख्यक वर्ग के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे डॉ एसएम तारिक ठाकुर गुट के खासमखास है ऐसा माना जा रहा है पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट देने की गाइड लाईन बनाती है तो ठाकुर गुट की ओर से डॉ एसएम तारिक का नाम आगे बढाया जा सकता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

burhanpur breaking news: बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के MLA टिकट के लिए अल्पसंख्यक दावेदारों की पहली सूची LIST

BURHANPUR BREAKING NEWS: मप्र(MADHYA PRADESH POLL 2023) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस(MP CONGRESS) अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम कर रही है जो उनके नेताओं को जीतने के लिए सही लग रहा है पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सॉफ्ट हिंदूत्व का सहारा लिया है जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग(MINORITY) के लोगो को को टिकट कम दिए जाएंगे लेकिन मप्र में एक बडा अल्पसंख्यक वोटर कांग्रेस के साथ है इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के मप्र की चुनिंदा विधानसभाओं में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है मध्य भोपाल(BHOPAL) के बाद बुरहानपुर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां 43 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक है ऐसे में अपने आला नेताओं के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस के सभी गुटों ने अपने अपने अल्पसंख्यक दावेदारों के बायोडाटा व तैयारी शुरू कर दी है कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा बाद फिलहाल हम आज आपके सामने कांग्रेस से बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों की पहली सूची प्रस्तुत कर रहे है

DR FAREED KAZI

1. डॉ फरीद काजी – एक लंबे समय से राजनीति में सक्रीय डॉ फरीद काजी जो कि पूर्व विधायक हमीद काजी के भतीजे है जनता की लडाई और उन्हें हक दिलाने के लिए पहले कांग्रेस से बगावत कर (NCP)एनसीपी फिर सांसद असद उद्दीन ओवैसी(ASAD UDDIN OWAISI) की पार्टी में शामिल हुए डॉ फरीद काजी एमआईएम(AIMIM) में भी अंदरूनी राजनीति के शिकार हुए दोबारा कांग्रेस में अपनी वापसी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) से भोपाल विधायक आरिफ मसूद()MLA ARIF MASOOD के माध्यम से राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद डॉ फरीद काजी और अधिक सक्रीय हो गए है उन्होने विधिवत पार्टी से तर्को के साथ बुरहानपुर से अपने लिए टिकट की मांग की है पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी(IMRAN PRATAPGADI) से मांग की उसके बाद हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) से भोपाल अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने टिकट की मांग की है डॉ फरीद काजी ने पार्टी फोरम पर जोरदार ढंग से यह मांग की है कि बुरहानपुर सीट से हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए

NOOR KAZI

2 नूर काजी – पूर्व विधायक हमीद काजी(HAMID KAZI) के पुत्र छात्र राजनीति से अपने राजनीति का सफर शुरू करने वाले नूर काजी ने भी बुरहानपुर सीट से अपने लिए टिकट की मांग की है नूर काजी का कहना है जिस तरह पार्टी में हर समाज अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए टिकट की मांग कर रहा है उसी तरह बुरहानपुर सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है लिहाजा मैने टिकट की मांग की है नूर काजी भी बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिए जाने के पक्षधर है उन्होने कहा फिर पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा

ISMAIL ANSARI

3 इस्माईल अंसारी – लंबे समय से लगातार पार्षद पद जीतते आ रहे तीन बार उन्होने व उनकी पत्नी ने महापौर पद का चुनाव पार्टी की तऱफ लडा पिछले चुनाव में उनकी पत्नी शहनाज अंसारी महज चंद वोटो से पराजित हो गई संगठन में एक लंबे समय से सक्रीय पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव(ARUN YADAV ) के करीबी इस्माईल अंसारी का नाम भी कांग्रेस से टिकट की दौड में है इस्माईल अंसारी को भरोसा है कि पार्टी जब भी अल्पसंख्यक वर्ग में सर्वे कराएगी सर्वे में उनके पक्ष में राय जाएगी जिसको देखते हुए पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है

RAFIQUE GUL MOHAMMAD

4 रफीक गुल मोहम्मद – कांग्रेस में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की रेस में पूर्व पार्षद रफीक गुलमोहम्मद का भी नाम सामने उभर कर आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण (ARUN YADAV)यादव व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी(AJAY RAGHUWANSHI) के करीब रफीक गुलमोहम्मद उपनगर लालबाग के रहवासी है और उनका दोनो ही समुदाय में अच्छी पैठ है सरल सहज मृदुभाषी होने के चलते पार्टी इनके नाम पर भी टिकट को लेकर विचार कर सकती है

SYED FARID

5 सैय्यद फरीद – शहर के टेक्सटाईल (TEXTILE INDUSTRY)उद्योगपतियो में शुमार सैय्यद फरीद(SYED FARID) एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए है सभी वर्गो में उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के सभी बडे व स्थानीय नेताओं से उनके अच्छे संबंधों को देखते हुए उनका नाम भी यदि अल्पसंख्यक वर्ग को पार्टी की टिकट देने की नीति बनती है तो उन्हें टिकट दिया जा सकता है

NAFIS MANSHA KHAN

 

6 नफीस मंशा खान – पूर्व पार्षद व कांग्रेस के बडे नेताओं में शुमार नफीस मंशा खान (NAFIS MANSHA KHAN)का नाम भी टिकट की रेस में लिया जा रहा है पिछले महापौर चुनाव में पूर्व विधायक हमीद काजी रविंद्र महाजन ने नफीस मंशा खान की पत्नी को टिकट दिलाए जाने को लेकर अंतिम समय तक कोशिश की लेकिन टिकट इस्माईल अंसारी की पत्नी शहनाज अंसारी को दिया गया अब दोबारा उन्हें टिकट दिलाए जाने की मांग की जा रही है नफीस मंशा खान को सियासत विरासत में मिली है और उन्हे राजनीति का काफी अनुभव है

IKRAM ULLAH ANSARI

7 इकराम उल्ला अंसारी – कांग्रेस के वरिष्ठ और बुनकर नेता इकराम उल्ला अंसारी जी का नाम भी टिकट की रेस में शामिल किया गया है पूर्व पीसीीस चीफ अरूण यादव दिग्विजय सिंह के करीबी और राजनीति का अच्छा अऩुभव रखने वाले इकराम उल्ला अंसारी के नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

DR S M TARIQUE

8 डॉ एसएम तारिक – अल्पसंख्यक वर्ग के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे डॉ एसएम तारिक ठाकुर गुट के खासमखास है ऐसा माना जा रहा है पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट देने की गाइड लाईन बनाती है तो ठाकुर गुट की ओर से डॉ एसएम तारिक का नाम आगे बढाया जा सकता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur breaking news: बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के MLA टिकट के लिए अल्पसंख्यक दावेदारों की पहली सूची LIST

BURHANPUR BREAKING NEWS: मप्र(MADHYA PRADESH POLL 2023) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस(MP CONGRESS) अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम कर रही है जो उनके नेताओं को जीतने के लिए सही लग रहा है पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सॉफ्ट हिंदूत्व का सहारा लिया है जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग(MINORITY) के लोगो को को टिकट कम दिए जाएंगे लेकिन मप्र में एक बडा अल्पसंख्यक वोटर कांग्रेस के साथ है इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के मप्र की चुनिंदा विधानसभाओं में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है मध्य भोपाल(BHOPAL) के बाद बुरहानपुर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां 43 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक है ऐसे में अपने आला नेताओं के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस के सभी गुटों ने अपने अपने अल्पसंख्यक दावेदारों के बायोडाटा व तैयारी शुरू कर दी है कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा बाद फिलहाल हम आज आपके सामने कांग्रेस से बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों की पहली सूची प्रस्तुत कर रहे है

DR FAREED KAZI

1. डॉ फरीद काजी – एक लंबे समय से राजनीति में सक्रीय डॉ फरीद काजी जो कि पूर्व विधायक हमीद काजी के भतीजे है जनता की लडाई और उन्हें हक दिलाने के लिए पहले कांग्रेस से बगावत कर (NCP)एनसीपी फिर सांसद असद उद्दीन ओवैसी(ASAD UDDIN OWAISI) की पार्टी में शामिल हुए डॉ फरीद काजी एमआईएम(AIMIM) में भी अंदरूनी राजनीति के शिकार हुए दोबारा कांग्रेस में अपनी वापसी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) से भोपाल विधायक आरिफ मसूद()MLA ARIF MASOOD के माध्यम से राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद डॉ फरीद काजी और अधिक सक्रीय हो गए है उन्होने विधिवत पार्टी से तर्को के साथ बुरहानपुर से अपने लिए टिकट की मांग की है पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी(IMRAN PRATAPGADI) से मांग की उसके बाद हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) से भोपाल अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने टिकट की मांग की है डॉ फरीद काजी ने पार्टी फोरम पर जोरदार ढंग से यह मांग की है कि बुरहानपुर सीट से हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए

NOOR KAZI

2 नूर काजी – पूर्व विधायक हमीद काजी(HAMID KAZI) के पुत्र छात्र राजनीति से अपने राजनीति का सफर शुरू करने वाले नूर काजी ने भी बुरहानपुर सीट से अपने लिए टिकट की मांग की है नूर काजी का कहना है जिस तरह पार्टी में हर समाज अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए टिकट की मांग कर रहा है उसी तरह बुरहानपुर सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है लिहाजा मैने टिकट की मांग की है नूर काजी भी बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिए जाने के पक्षधर है उन्होने कहा फिर पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा

ISMAIL ANSARI

3 इस्माईल अंसारी – लंबे समय से लगातार पार्षद पद जीतते आ रहे तीन बार उन्होने व उनकी पत्नी ने महापौर पद का चुनाव पार्टी की तऱफ लडा पिछले चुनाव में उनकी पत्नी शहनाज अंसारी महज चंद वोटो से पराजित हो गई संगठन में एक लंबे समय से सक्रीय पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव(ARUN YADAV ) के करीबी इस्माईल अंसारी का नाम भी कांग्रेस से टिकट की दौड में है इस्माईल अंसारी को भरोसा है कि पार्टी जब भी अल्पसंख्यक वर्ग में सर्वे कराएगी सर्वे में उनके पक्ष में राय जाएगी जिसको देखते हुए पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है

RAFIQUE GUL MOHAMMAD

4 रफीक गुल मोहम्मद – कांग्रेस में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की रेस में पूर्व पार्षद रफीक गुलमोहम्मद का भी नाम सामने उभर कर आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण (ARUN YADAV)यादव व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी(AJAY RAGHUWANSHI) के करीब रफीक गुलमोहम्मद उपनगर लालबाग के रहवासी है और उनका दोनो ही समुदाय में अच्छी पैठ है सरल सहज मृदुभाषी होने के चलते पार्टी इनके नाम पर भी टिकट को लेकर विचार कर सकती है

SYED FARID

5 सैय्यद फरीद – शहर के टेक्सटाईल (TEXTILE INDUSTRY)उद्योगपतियो में शुमार सैय्यद फरीद(SYED FARID) एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए है सभी वर्गो में उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के सभी बडे व स्थानीय नेताओं से उनके अच्छे संबंधों को देखते हुए उनका नाम भी यदि अल्पसंख्यक वर्ग को पार्टी की टिकट देने की नीति बनती है तो उन्हें टिकट दिया जा सकता है

NAFIS MANSHA KHAN

 

6 नफीस मंशा खान – पूर्व पार्षद व कांग्रेस के बडे नेताओं में शुमार नफीस मंशा खान (NAFIS MANSHA KHAN)का नाम भी टिकट की रेस में लिया जा रहा है पिछले महापौर चुनाव में पूर्व विधायक हमीद काजी रविंद्र महाजन ने नफीस मंशा खान की पत्नी को टिकट दिलाए जाने को लेकर अंतिम समय तक कोशिश की लेकिन टिकट इस्माईल अंसारी की पत्नी शहनाज अंसारी को दिया गया अब दोबारा उन्हें टिकट दिलाए जाने की मांग की जा रही है नफीस मंशा खान को सियासत विरासत में मिली है और उन्हे राजनीति का काफी अनुभव है

IKRAM ULLAH ANSARI

7 इकराम उल्ला अंसारी – कांग्रेस के वरिष्ठ और बुनकर नेता इकराम उल्ला अंसारी जी का नाम भी टिकट की रेस में शामिल किया गया है पूर्व पीसीीस चीफ अरूण यादव दिग्विजय सिंह के करीबी और राजनीति का अच्छा अऩुभव रखने वाले इकराम उल्ला अंसारी के नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

DR S M TARIQUE

8 डॉ एसएम तारिक – अल्पसंख्यक वर्ग के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे डॉ एसएम तारिक ठाकुर गुट के खासमखास है ऐसा माना जा रहा है पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट देने की गाइड लाईन बनाती है तो ठाकुर गुट की ओर से डॉ एसएम तारिक का नाम आगे बढाया जा सकता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur breaking news: बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के MLA टिकट के लिए अल्पसंख्यक दावेदारों की पहली सूची LIST

BURHANPUR BREAKING NEWS: मप्र(MADHYA PRADESH POLL 2023) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस(MP CONGRESS) अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम कर रही है जो उनके नेताओं को जीतने के लिए सही लग रहा है पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सॉफ्ट हिंदूत्व का सहारा लिया है जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग(MINORITY) के लोगो को को टिकट कम दिए जाएंगे लेकिन मप्र में एक बडा अल्पसंख्यक वोटर कांग्रेस के साथ है इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के मप्र की चुनिंदा विधानसभाओं में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है मध्य भोपाल(BHOPAL) के बाद बुरहानपुर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां 43 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक है ऐसे में अपने आला नेताओं के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस के सभी गुटों ने अपने अपने अल्पसंख्यक दावेदारों के बायोडाटा व तैयारी शुरू कर दी है कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा बाद फिलहाल हम आज आपके सामने कांग्रेस से बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों की पहली सूची प्रस्तुत कर रहे है

DR FAREED KAZI

1. डॉ फरीद काजी – एक लंबे समय से राजनीति में सक्रीय डॉ फरीद काजी जो कि पूर्व विधायक हमीद काजी के भतीजे है जनता की लडाई और उन्हें हक दिलाने के लिए पहले कांग्रेस से बगावत कर (NCP)एनसीपी फिर सांसद असद उद्दीन ओवैसी(ASAD UDDIN OWAISI) की पार्टी में शामिल हुए डॉ फरीद काजी एमआईएम(AIMIM) में भी अंदरूनी राजनीति के शिकार हुए दोबारा कांग्रेस में अपनी वापसी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) से भोपाल विधायक आरिफ मसूद()MLA ARIF MASOOD के माध्यम से राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद डॉ फरीद काजी और अधिक सक्रीय हो गए है उन्होने विधिवत पार्टी से तर्को के साथ बुरहानपुर से अपने लिए टिकट की मांग की है पहले कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी(IMRAN PRATAPGADI) से मांग की उसके बाद हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ(KAMALNATH) से भोपाल अपने समर्थकों के साथ जाकर अपने टिकट की मांग की है डॉ फरीद काजी ने पार्टी फोरम पर जोरदार ढंग से यह मांग की है कि बुरहानपुर सीट से हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए

NOOR KAZI

2 नूर काजी – पूर्व विधायक हमीद काजी(HAMID KAZI) के पुत्र छात्र राजनीति से अपने राजनीति का सफर शुरू करने वाले नूर काजी ने भी बुरहानपुर सीट से अपने लिए टिकट की मांग की है नूर काजी का कहना है जिस तरह पार्टी में हर समाज अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए टिकट की मांग कर रहा है उसी तरह बुरहानपुर सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है लिहाजा मैने टिकट की मांग की है नूर काजी भी बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिए जाने के पक्षधर है उन्होने कहा फिर पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा

ISMAIL ANSARI

3 इस्माईल अंसारी – लंबे समय से लगातार पार्षद पद जीतते आ रहे तीन बार उन्होने व उनकी पत्नी ने महापौर पद का चुनाव पार्टी की तऱफ लडा पिछले चुनाव में उनकी पत्नी शहनाज अंसारी महज चंद वोटो से पराजित हो गई संगठन में एक लंबे समय से सक्रीय पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव(ARUN YADAV ) के करीबी इस्माईल अंसारी का नाम भी कांग्रेस से टिकट की दौड में है इस्माईल अंसारी को भरोसा है कि पार्टी जब भी अल्पसंख्यक वर्ग में सर्वे कराएगी सर्वे में उनके पक्ष में राय जाएगी जिसको देखते हुए पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है

RAFIQUE GUL MOHAMMAD

4 रफीक गुल मोहम्मद – कांग्रेस में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की रेस में पूर्व पार्षद रफीक गुलमोहम्मद का भी नाम सामने उभर कर आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण (ARUN YADAV)यादव व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी(AJAY RAGHUWANSHI) के करीब रफीक गुलमोहम्मद उपनगर लालबाग के रहवासी है और उनका दोनो ही समुदाय में अच्छी पैठ है सरल सहज मृदुभाषी होने के चलते पार्टी इनके नाम पर भी टिकट को लेकर विचार कर सकती है

SYED FARID

5 सैय्यद फरीद – शहर के टेक्सटाईल (TEXTILE INDUSTRY)उद्योगपतियो में शुमार सैय्यद फरीद(SYED FARID) एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुडे हुए है सभी वर्गो में उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के सभी बडे व स्थानीय नेताओं से उनके अच्छे संबंधों को देखते हुए उनका नाम भी यदि अल्पसंख्यक वर्ग को पार्टी की टिकट देने की नीति बनती है तो उन्हें टिकट दिया जा सकता है

NAFIS MANSHA KHAN

 

6 नफीस मंशा खान – पूर्व पार्षद व कांग्रेस के बडे नेताओं में शुमार नफीस मंशा खान (NAFIS MANSHA KHAN)का नाम भी टिकट की रेस में लिया जा रहा है पिछले महापौर चुनाव में पूर्व विधायक हमीद काजी रविंद्र महाजन ने नफीस मंशा खान की पत्नी को टिकट दिलाए जाने को लेकर अंतिम समय तक कोशिश की लेकिन टिकट इस्माईल अंसारी की पत्नी शहनाज अंसारी को दिया गया अब दोबारा उन्हें टिकट दिलाए जाने की मांग की जा रही है नफीस मंशा खान को सियासत विरासत में मिली है और उन्हे राजनीति का काफी अनुभव है

IKRAM ULLAH ANSARI

7 इकराम उल्ला अंसारी – कांग्रेस के वरिष्ठ और बुनकर नेता इकराम उल्ला अंसारी जी का नाम भी टिकट की रेस में शामिल किया गया है पूर्व पीसीीस चीफ अरूण यादव दिग्विजय सिंह के करीबी और राजनीति का अच्छा अऩुभव रखने वाले इकराम उल्ला अंसारी के नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

DR S M TARIQUE

8 डॉ एसएम तारिक – अल्पसंख्यक वर्ग के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे डॉ एसएम तारिक ठाकुर गुट के खासमखास है ऐसा माना जा रहा है पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति को टिकट देने की गाइड लाईन बनाती है तो ठाकुर गुट की ओर से डॉ एसएम तारिक का नाम आगे बढाया जा सकता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles