– नीलामी शेड्स पर लंबे समय से रखे है व्यापारियों के अनाज को बोरे
– मंडी प्रशासन ने दिया कार्यवाही का भरोसा
पढिए – आदिवासियों के साथ कहां थिरके सांसद
APMC NEWS बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN)अन्नदाता किसान अपनी रबी सीजन की फसल की उपज बडी मात्रा में बेचने के लिए कृषि उपज मंडी के रेणुका रोड स्थित अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचना शुरू हो गए है लेकिन मंडी प्रशासन ने बडी संख्या में किसानों के मंडी पहुंचने पर उनकी सुविधा के लिए क्या इंतजाम किए इस की एक झलक जैसे ही मंडी में प्रवेश करने पर साफ नजर आई शासन प्रशासन ने किसानों की उपज को सुलभ रूप से बेचने के लिए यहां बडे बडे नीलामी शेड्स का निर्माण कराया है लेकिन लंबे समय से इन नीलामी शेड्स पर व्यापारियों का अघोषित कब्जा है नीलामी शेड्स में अनाज व्यापारियों के खरीदे गए अनाज के बोरे रखे हुए है कई व्यापारियों ने तो इन शेड्स पर ही अपने दफ्तर खोल रखे है जबकि नियम के अनुसार नीलामी शेड्स में किसानो से अनाज खऱीद कर व्यापारियों को त्वरित शेड्स से अनाज उठाकर अपने अपने गोदाम में रखने का प्रावधान है जिला कांग्रेस कमेटी ने इस अव्यवस्था पर एतराज जताया है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौकसे ने कहा हम शिकायत कर जिला प्रशासन मंडी प्रशासन से अनाज व्यापारियो व्दारा नीलामी शेड्स से अघोषित कब्जा अविलंब हटाने की मांग करेंगे उधर मंडी प्रशासन जल्द ही इस ओर कार्यवाही करने की बात कह रहा है
नीलामी शेड्स पर व्यापारियों अघोषित कब्जा


जानिए – समाजसेवी महिलाओं ने कहां भेंट की दिव्यांग को साईकिल
कृषि उपज मंडी रेणुका रोड अनाज प्रांगण में अऩाज की नीलामी होती है अनाज की नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में एक दर्जन नीलामी शेड्स है लेकिन सभी शेड्स पर अनाज व्यापारियों के अनाज के बोरे रखे हुए है या यह कहे कि व्यापारियो ने इऩ नीलामी शेड्स को ही अपना ठिकाना बना लिया है जबकि नियम के अनुसार इन नीलामी शेड्स पर किसान अपनी उपज नीलामी के लिए रखता है और जैसे ही व्यापारी इस उपज को खरीददता है तो उसे इस नीलामी शेड्स से किसान से खऱीदा गया अनाज अपने गोदाम में रखने का नियम है लेकिन इन नियमों का कोई पालन नहीं होता है
नीलामी शेड्स पर ट्रेक्टर चढाए जाने से शेड्स को हो रहा नुकसान


मंडी प्रशासन व्दारा अनाज प्रांगण में जो स्टाफ तैनात है वह यहां काफी अनदेखी करता है अकसर नीलामी शेड्स पर अधिक तर किसान अपने अपने ट्रेक्टर पिकअप वाहन चढा कर अनाज खाली करते है जबकि मंडी प्रांगण में ट्रेक्टर ट्रॉली व पिक अप वाहन से लाए गए अनाज की नीलामी के लिए पृथक से नीलामी शेड्स बने हुए है लेकिन मंडी कर्मचारियों की अनदेखी के चलते इन नीलामी शेड्स पर ट्रेक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन चढाने से शेड्स को नुकसान होने का खतरा बढ जाता है
मक्का की नमी कम करने के लिए मक्के का जमीन पर फैलाव
किसानों से व्यापारियों व्दारा मक्का खरीदा जाता है मक्के की नमी को कम करने के लिए मंडी के व्यापारी मंडी प्रांगण में ही अपना मक्का फैला देते है केला नीलामी हॉल के सामने और बडे डोम पर भी हजारों क्विंटल मक्का फर्श पर ही फैला दिया जाता है मक्का फैलाने के लिए नए डोम में ट्रेक्टर का भी उपयोग किया जाता है जिससे बडे डोम के फर्श पर ट्रेक्टर चलने भारी वाहन ले जाने से फर्श को नुकसान होने का खतरा बढ जाता है जानकारों के अनुसार व्यापारियों व्दारा ऐसा करने से उनके व्दारा खरीदे गए मक्के के अधिक दाम मिलते है लेकिन मंडी कर्मचारियों की अनदेखी या मौन स्वीकृति से मंडी प्रांगण में मक्के का फैलाव किया जाता है
क्या कहते है जिम्मेदार
इस पूरे मसले पर नवागत मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार से चर्चा की गई तो उन्होने बताया आपने पूरा मामला संज्ञान में लाया हम इसको दिखवा कर नियमानुसार कार्यवाही कर नीलामी शेड्स में रखे अनाज के बोरे हटवाएंगे साथ ही मंडी प्रांगण में मक्के के फैलाव ना हो इसके लिए भी कार्यवाही करेंगे
– शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए यातायापत क्या कर रही नवाचार