GoldSilverpricetoday: मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के आज के सोना चांदी के भाव 19 january 2026
AINews बुरहानपुर (इंटरटेनमेंट रिपोर्टर) पूराने जमाने में जब रेडियो पर फर्माईशी गीतो को बजाया जाता था तो रेडियो जॉकी हर गाने के लेखक से लेकर संगीत और गायक कौन है उसकी जानकारी देता था लेकिन आज हम आपको रेडियों की जगह आधुनिक साधन ले चुके यूट्यूब के बारे में बताते है जिस पर एक गीत काफी वायरल हो रहा है जिसके बोल है खूदा को तु तलाश कर
आप को सूनकर यह हैरानी होगी इस गीत को लिखा है शहर के प्रसिध्द शिक्षाविद मेक्रोविजन अकादमी और ऑल इज वेल मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने लेकिन इसे संगीत और आवाज दी है एआई ने
एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में शिक्षाविद आंनद चौकसे ने बताया उन्होने एआई की मदद से 14 गीत तैयार किए है यह सभी गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जा रहे है इन में से कुछ गानों के फालोअर्स संख्या लाखों में पहुंच गई है इन सभी गीतों के शब्दो आनंद सर के है लेकिन संगीत और आवाज अपनी टीम के साथ मिलकर एआई की मदद से तैयार कर लिए
गीत लिखने का शौक है आनंद सर को
अपने साक्षात्कार में आनंद सर ने खुलासा किया कि उन्हें गीत लिखने का काफी शौक है उन्होंने कहा एक दिन उनकी पत्नी ने उन्हें सलाह दी जो आप सोचते हो उसे लिखकर कागज पर नोट कर लो इसके बाद अगली सुबह एकांत में बैठा हाथ कागज पर गया और 80 लाईन का गीत लिख डाला अब इतना लंबा तो गीत नहीं हो सकता जिसको मैने शॉर्ट कर 36 लाईन में गीत बनाया उस गीत के बोल थे खुदा को तु तलाश कर
उन्होने कहा मुझे गीत गजल और भजन सुनने का भी शौक है इसके बाद एआई की मदद से सुफियाना गजल को मिक्स कर आवाज और संगीत दिया उसकी वीडियो बनाया और उसकी यूट्यूब पर अपलोड किया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया इसके बाद मैने अलग अलग विषय पर 14 गाने लिखे है



