– प्राचार्य के कक्ष के सामने बैठकर किया अघोषित घेराव
Abvp Newsबुरहानपुर (एज्युकेशन रिपोर्टर) बुरहानपुर के रेणुका रोड स्थित शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य के कक्ष का अघोषित घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
स्वच्छ पानी सफाई जैसी मूलभूत सुविधाए नहीं
अपना विरोध और शिकायत लेकर पहुंचे एबीवीपी के करीब 50 से अधिक कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने बताया कॉलेज में छात्रों को पीने का स्वच्छ पानी साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाए नहीं उपलब्ध हो रही है इसके कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है छात्रों ने कई बार कॉलेज प्रबंधन का इन समस्याओं के ओर ध्यान दिलाया लेकिन प्रबंधन व्दारा इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
एबीवीपी ने की प्राचार्य से इस्तीफे की मांग
एबीवीपी के जिला संयोजक भारत राठौर ने बताया कॉलेज में छात्रों को काफी परेशानी हो रही है वॉटर कूलर में कुछ दिन पहले मेंढक निकला था फर्नीचर कबाड में तब्दील हो गया है इसके बाद भी प्रबंधन छात्रों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है प्राचार्य से जब भी कॉलेज की समस्याओं को लेकर बात की जाती है तो वह चुनाव में ड्यूटी की बात करते है हमने कहा ऐसा है तो प्राचार्य की कुर्सी छोड इस्तीफा दे दिजिए ताकि दूसरे को यह जिम्मेदारी दी जा सके
कॉलेज में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर नहीं
एबीवीपी के जिला संयोजक भारत राठौर ने बताया कॉलेज में मां सरस्वती और युवाओं के आईकॉन स्वामी विवेकानंद की भी तस्वीर नहीं है प्राचार्य से छात्रों की समस्याओं को लेकर चर्चा करने पहुंचे तो प्राचार्य ने पुलिस बुला ली एबीवीपी ने प्राचार्य को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एक ज्ञापन दिया और सभी समस्याओं को समयसीमा में निराकरण करने की मांग की
प्राचार्य बोले- समस्या का निराकरण करेंगे
पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य दीपक शाह ने कहा- एबीवीपी ने ज्ञापन दिया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि हमारे स्तर की जो समस्याएं है उसका निराकरण कर दिया जाएगा इसके बाद भी वह विद्यालय का निरीक्षण करने लगे। हमने तीन चार लोगों को कहा था। यह काफी संख्या में आ गए। उनके हिसाब से यहां अव्यवस्था हो रही है।
जबकि विद्यार्थी जो भी समस्या बताते हैं वह हम हल करते हैं। आरोप निराधार है।ं हम काम कराते हैं। सारा स्टाफ है। तुरंत समस्या का निराकरण करेंगे।