aam aadmi partyबुरहानपुर ।आम आदमी पार्टी नेता शांतनु पाटीदार ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भी अब कमर कस चुके है , आज तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जुगलबन्दी से बुरहानपुर की जनता त्रस्त होती आ रही थी औऱ कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन जनता इन दोनों पार्टीयो मे से किसी एक को चुनती आयी लेकिन हमेशा जनता के साथ विश्वास घात ही होता आया है , लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए , इसी क्रम में आज बुरहानपुर के नामी मोबाईल कारोबारी श्री अजय गांधी जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमे उनको पंजाब से आम आदमी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री ने पार्टी की नीतिगत टोपी पहनाकर सदस्तता ग्रहण करवाई।
aam aadmi party:बुरहानपुर शहर के मोबाईल कारोबारी अजय गांधी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
aam aadmi party:बुरहानपुर शहर के मोबाईल कारोबारी अजय गांधी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
aam aadmi partyबुरहानपुर ।आम आदमी पार्टी नेता शांतनु पाटीदार ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भी अब कमर कस चुके है , आज तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जुगलबन्दी से बुरहानपुर की जनता त्रस्त होती आ रही थी औऱ कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन जनता इन दोनों पार्टीयो मे से किसी एक को चुनती आयी लेकिन हमेशा जनता के साथ विश्वास घात ही होता आया है , लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए , इसी क्रम में आज बुरहानपुर के नामी मोबाईल कारोबारी श्री अजय गांधी जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमे उनको पंजाब से आम आदमी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री ने पार्टी की नीतिगत टोपी पहनाकर सदस्तता ग्रहण करवाई।
LEAVE A REPLY
aam aadmi party:बुरहानपुर शहर के मोबाईल कारोबारी अजय गांधी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
aam aadmi partyबुरहानपुर ।आम आदमी पार्टी नेता शांतनु पाटीदार ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भी अब कमर कस चुके है , आज तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जुगलबन्दी से बुरहानपुर की जनता त्रस्त होती आ रही थी औऱ कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन जनता इन दोनों पार्टीयो मे से किसी एक को चुनती आयी लेकिन हमेशा जनता के साथ विश्वास घात ही होता आया है , लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए , इसी क्रम में आज बुरहानपुर के नामी मोबाईल कारोबारी श्री अजय गांधी जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमे उनको पंजाब से आम आदमी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री ने पार्टी की नीतिगत टोपी पहनाकर सदस्तता ग्रहण करवाई।
LEAVE A REPLY
aam aadmi party:बुरहानपुर शहर के मोबाईल कारोबारी अजय गांधी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
aam aadmi partyबुरहानपुर ।आम आदमी पार्टी नेता शांतनु पाटीदार ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भी अब कमर कस चुके है , आज तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जुगलबन्दी से बुरहानपुर की जनता त्रस्त होती आ रही थी औऱ कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन जनता इन दोनों पार्टीयो मे से किसी एक को चुनती आयी लेकिन हमेशा जनता के साथ विश्वास घात ही होता आया है , लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए , इसी क्रम में आज बुरहानपुर के नामी मोबाईल कारोबारी श्री अजय गांधी जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमे उनको पंजाब से आम आदमी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री ने पार्टी की नीतिगत टोपी पहनाकर सदस्तता ग्रहण करवाई।