Burhanpur Today’s Banana Rates बुरहानपुर केला मंडी में 21 जनवरी बुधवार को आवक सामान्य रही बुरहानपुर केला मंडी में 09 गाडिया नीलाम के लिए पहुंची जिसमें से 07गाडिया ही नीलाम हो पाई है अगर भाव की बात करे तो आज केले के न्यूनतम भाव 1101 उच्चतम भाव 1355और प्रचलित भाव 1161रूपए प्रति क्विंटल रहे जैसे जैसे आने वाले दिनों पवित्र माह रमजान का समय फरवरी से शुरू होगा उम्मीद है केले की मांग बढने पर मंडी में केले की आवक और दाम में भी बढोत्तरी होगी
बुरहानपुर केला मंडी भाव




