खबर क्या है ?
ExitPollमहाराष्ट्र में 29 नगर निगमो के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है एग्जिट पोल में मुंबई महानगरपालिका समेत अधिकतर नगर निगमों में महायुति का अच्छा प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है
जेवीसी के एग्जिट पोल में मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी अगुवाई वाले गठबंधन को 138 सीटों के साथ भारी बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है जबकि शिवसेना यूबीटी और एमएनएस गठबंधन को 59 सीटे मिलने की संभावना जताई गई है
मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी गठबंधन को बहुमत के आसार
एक्सिस – माई इंडिया एग्जिट पोल ने मुंबई में बीजेपी के अगुवाई वाले गठबंधन के लिए स्पष्ट बहुमत का अंदाजा लगाया है
एजेंसी के अंदाज के अनुसार मुंबईल महानगरपालिका में बीजेपी के अगुवाई वाले गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना है जबकि शिवसेना यूबीटी को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि कांग्रेस को 12 से 16 सीटों के साथ ही संतोष करना पडेंगा
अगर यह अंदाजा परिणाम में परिवर्तित होते है तो शिवसेना यूबीटी को मुंबई महानगरपालिका से बाहर हो सकती है
वोट शेयरिंग के मान से भी बीजेपी अलाईंस आगे
जेवीसी के पोल में बीजेपी अलाईंस को 138 और शिवसेना यूबीटी – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएऩएस) अलाईँस को 59 सीटें मिलने का अंदाज जताया गया है
वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 23 और अन्य को 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है
बीजेपी, शिवसेना और महायुति में इनके सहयोगी दलो को 42 से 45 फीसदी मतदान मिलने की संभावना है जबकि शिवसेना यूबीटी , एमएनएस और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन को 34 से 37 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है
महाराष्ट्र की इन नगर निगममों में हुए चुनाव
महाराष्ट्र में 15 जनवरी 2026 गुरूवार को मुंबई के साथ ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर नगर निगमों में भी मतदान हुआ था।
बजट के मान से मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी ) देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है लिहाजा इसकी चर्चा सबसे अधिक रही
मुंबई महानगरपालिाका एक नजर
मुंबई महानगरपालिका में 2017 के बाद 227 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए जिसमें बहुमत का आंकडा 114 है मुख्य मुकाबला बीजेपी शिवसेना गठबंधन और शिवसेना यूबीटी -एमएनएस गठबंधन के बीच है
कांग्रेस वंचित बहुजन अघाडी के साथ मिलकर 143 सीटों पर लड रही है वंचित बहुजन अघाडी को 46 सीटें मिली है जबकि अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने किसी के साथ भी गठबंधन नही किाय है जो कि 94 सीटो पर चुनाव मैदान में है
Mla visit Ayurved collage: दीदी अचानक पहुंची आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल, व्यवस्थाए मिली ऑल इज वेल



