woman empowerment:बुरहानपुर। जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व आर्थिक सशक्तिकरण के मकसद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित होने वाली कंट्रोल दुकानों का संचालन महिलाओं को सौंपने की तैयारी की जा रही है मप्र राज्य डे ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत यह पहल की गई है जिसके तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को कंट्रोल की दुकान संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की जा रही है
मप्र डे ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत बने महिला स्व सहायता समूहों को राशन दुकान संचालित करने का मौका मिलेगा मप्र डे ग्रामीण अजीविका मिशन ने इसके लिए सक्षम महिला स्व सहायता समूहों का चिन्हित करना शुरू कर दिया है
खकनार ब्लॉक के इन गांव में दी जाएगी जिम्मेदारी
चांदनी, बोरसल, वारोली डवाली खूर्द, सोनूद नावथा, हैदरपुर, नावरा मजगांव, बडसिंगी, पीपरी रैयत, पाचौरी, मोहनगढ, झिरमिटी, धार बेलथड, बिजोरी, चिडिया माल, नागझिरी, आमगांव, ताजनापुर, और सांडसकला
बुरहानपुर ब्लॉक के इन गांव में दी जाएगी जिम्मेदारी
मगरूल, असीरगढ, उतांबी, सुक्ता, गंभीरपुरा, मालवीर, जम्बुपानी, टिटगांव कला, बडगांव, सेलगांव, मोरदड, धामनगांव, वारोली, खडकोद, अडगांव, मोदनखूर्द, हरदा, टेमनिया, इटारिया, महलगुलाडा
मप्र डे ग्रामीण अजीविका मिशन से मिली जानकारी के अनुसार राशन दुकान संचालित करने के लिए यह शर्तें होगी जैसे स्व सहायता समूह का गठन एक वर्ष का हो। स्व सहायता समूह कार्य करने इच्छुक हों। ग्राम पंचायत में जहां राशन दुकान हो उस ग्राम पंचायत के समूह को प्राथमिकता रहेगी। समूह द्वारा पंच सूत्र का पालन किया जा रहा हो। समूह को बैंक से सीसीएल प्राप्त हो रहा हो। कार्यशील पूंजी रूपए 1 लाख हो। वित्तीय रूप से सक्षम हो। समूह अध्यक्ष न्यूनतम 10वीं पास हो। समूह का वैधानिक अंकेक्षण होना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार • 5 अगस्त 2023 तक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत बुरहानपुर और जनपद पंचायत खकनार में आवेदन किया जा सकेगा।