बचाव एवं राहत उपकरणों की ली जानकारी
Homeguard Newsबुरहानपुर/22 मार्च, 2024/- डिवीजनल कमान्डेण्ट होमगार्ड संभाग इन्दौर श्री बी.पी.वर्मा द्वारा कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट होमगार्ड जिला बुरहानपुर का दो दिवसीय वार्षिक कार्यालय निरीक्षण किया गया। परेड आयोजित रही, डिवीजनल कमान्डेण्ट होमगार्ड द्वारा सलामी ली गई। तत्पश्चात निरीक्षण कर, परेड मार्च पास्ट हुआ। समीक्षा क्रम की कार्यवाही के दौरान डिवीजनल कमान्डेण्ट द्वारा एस.डी.ई.आर.एफ. के बाढ़ बचाव उपकरण सामग्री एवं आपदा राहत उपकरणो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं उपकरणों के संचालन की जांच भी की गई। निरीक्षण की कड़ी में होमगार्ड जवानों के किट का भी निरीक्षण किया गया एवं अच्छे टर्न आउट, परेड तथा उत्तम किट रखने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया। सैनिक सम्मेलन आयोजित रहा। डिवीजनल कमान्डेण्ट होमगार्ड संभाग इन्दौर श्री बी.पी.वर्मा द्वारा सैनिक सम्मेलन में सैनिको की समस्याओं को सुना गया एवं चर्चा की गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट श्रीमती मीनाक्षी चौहान, अधिकारीगण/कर्मचारीगण सहित 70 होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।