Burhanpur Dry Fruits Marketबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) बुरहानपुर जिले का इकबाल चौक जिले का सबसे ड्राय फ्रुट्स का बाजार है इस बाजार में आधा दर्जन से अधिक ड्राय फ्रुट्स की दुकाने है यहां से जिलेभर के साथ साथ सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के एक दर्जन से अधिक गांव के निवासी यहीं से ड्राय फ्रुट्स लेना पसंद करते है इन ड्राय फ्रुट्स की दुकानों पर नामचीन शॉपिंग मॉल में मिलने वाले ड्राय फ्रुट्स से काफी सस्ते दामों में ड्राय फ्रुट्स मिलते है जिले के इस बाजार में अधिक संख्या में खुले में ड्राय फ्रुट्स मिलते है
यह जरूर पढिए – बिहार के युवक बुरहानपुर मिनटो में निकालते है शहद मक्खि के छत्तों से शहद
जिले के साथ साथ महाराष्ट्र के ग्राहक भी आते है इस बाजार में
स्थानीय इकबाल चौक के ड्राय फ्रुट्स बाजार के ड्राय फ्रुट्स विक्रेता अब्दुल सादिक ने बताया यह जिले का सबसे सस्ता ड्राय फ्रुट्स मार्केट है इस बाजार में जिले के साथ साथ पडोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमा से सटे करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोग यहीं आकर ड्राय फ्रुट्स खरीदना पसंद करते है उन्होने बताया नामचीन मॉल में जिस दाम पर काजू बादाम मिलते है इस बाजार में उससे सस्ते दामों में काजू बादाम व अऩ्य ड्राय फ्रुट्स मिल जाते है इस बाजार में आधा दर्जन से अधिक ड्राय फ्रुट्स की दुकाने है जहां ग्राहकों को थोक व चिल्लर दामों में ड्राय फ्रुट्स मिलते है यहां दुकाने सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है
राशन कार्डधारियों के लिए यह है जरूरी खबर
महाराष्ट्र इन गांव से पहुंचते है ग्राहक
इस बाजार की विशेषता है यह जिले का सबसे सस्ता ड्राय फुट्स का बाजार है यहां पर बुरहानपुर के शहरी व ग्रामीण इलाकों के ग्राहक तो आते है साथ ही पडोसी राज्य महाराष्ट्र के बुरहानपुर जिले की सीमा से सटे करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोग भी यहां आकर ड्राय फ्रुट्स की खऱीदी करते है चाहे वह त्यौहारों का अवसर हो या फिर शादी ब्याह का अवसर महाराष्ट्र के बुरहानपुर जिले की सीमा से लगे गांव की बात करें तो रावेर, सावदा, फैजपुर, भुसावल, निंभोरा, जलगांव, मुक्ताईनगर, एदलाबाद, धारणी, वाघोदा, अंतुर्ली, के लोग शामिल है
ड्राय फ्रुट्स बाजार प्रमुख मेवो के दाम
इस बाजार में एक दर्जन से अधइक वैरायटी के ड्राई फ्रुट्स मिलते है काजू 660 रूपए किलो, बादाम 620 रूपए प्रतिकिलो, अंजीर 140 रूपए प्रति किलो, पिस्ता 1200 रूपए प्रति किलो, मखाना 750 रूपए प्रति किलो, अखरोट 1100 रूपए प्रति किलो मगज 1200 रूपए प्रति किलो बिकते है